« मुख्य पृष्ठ | विरोधाभास... » | गज़ल » | मां का प्यार » | शत-शत नमन! »

मै इंतजार करूंगा. . .

मै इंतजार करूंगा तुम्हारे आने तक नहीं यह समय की बरबादी नहीं दरअसल मुझे और कोई काम ही नहीं इसके सिवा और मै जानता हूं तुम आओगे यहीं मेरे घर पर अभी तुम व्यस्त हो मगर जब तुम्हारे सारे कार्य निपट जायेगे तुम्हारे पास वक्त होगा अपने लिये तुम चाहोगे जी लेना उसी मे अपनी पुरी जिन्दगी तब तुम्हे मस्ती सुझेगी तुम्हारा बचपन लौट आयेगा और तब याद आयेगी तुम्हे अपने बचपन के साथी की तब तुम आओगे मुझसे मिलने मेरे पास और उस समय अगर मै व्यस्त हुआ तो तुम उदास हो जाओगे तुम्हारे अन्दर की सारी ऊर्जा निष्क्रिय हो जायेगी तुम्हारी सारी उमंग सारी मस्ती काफ़ूर हो जायेगी और मै तुम्हे ऐसे नहीं देख पाऊंगा इसी कारण मै इंतजार करुंगा तुम्हारे आने तक . . .

मेरा परिचय

  • नाम : गिरिराज जोशी
  • ठिकाना : नागौर, राजस्थान, India
  • एक खण्डहर जो अब साहित्यिक ईंटो से पूर्ननिर्मित हो रहा है...
मेरी प्रोफाईल

पूर्व रचनाऎं

पूर्व संकलन

'कवि अकेला' समुह

'हिन्दी-कविता' समुह

धन्यवाद

यह चिट्ठा गिरिराज जोशी "कविराज" द्वारा तैयार किया गया है। ब्लोगर डोट कोम का धन्यवाद जिसकी सहायता से यह संभव हो पाया।
प्रसिद्धी सूचकांक :